Essay Online Course - HN

VOD Courses

Validity For 18 Months


# एडमिशन प्रारंभ
# कक्षाएँ आरंभ
# अध्यापक- डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
# 13 कक्षाएँ + 10 टेस्ट।
# मोड- दृष्टि लर्निंग ऐप (एंड्रॉइड/iOS) पर ऑनलाइन

अब आप सिविल सेवा जगत के सबसे लोकप्रिय शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से सीख सकते हैं निबंध लेखन के गुर। इस कोर्स में शामिल हैं 13 कक्षाएँ जिनमें निबंध लेखन कला के सभी पक्षों (जैसे विषय को समझना, रूपरेखा बनाना, भूमिका व निष्कर्ष लिखना आदि) को एकदम आधारभूत स्तर से समझाकर अभ्यास भी कराया गया है। इन कक्षाओं को ठीक से करने के बाद आपको किसी भी परीक्षा में निबंध लेखन में दिक्कत नहीं होगी। इन कक्षाओं से परीक्षा की तैयारी तो होगी ही, साथ ही किसी भी विषय के विश्लेषण का कौशल भी विकसित होगा। 

इस कोर्स से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिये 9311406442 नंबर पर फोन करें। वाट्सएप मैसेज करने के लिये नीचे दिये गए आइकॉन पर क्लिक करें।


कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ

1) क्लासरूम में रिकॉर्ड की गई कक्षाएँ। शानदार वीडियो क्वालिटी के कारण बिल्कुल क्लास में होने जैसा अनुभव। 

2) IAS के साथ-साथ UPPCS, MPPSC , BPSC , HPSC और RAS मेन्स के लिये भी उपयोगी। स्कूल, कॉलेज की परीक्षाओं में भी लाभदायक।

3) कुल 13 कक्षाएँ। प्रत्येक कक्षा लगभग 2+ घंटों की।

4) जटिल से जटिल विषय पर अनेक बिंदु सोचने तथा भूमिका व निष्कर्ष लेखन की तकनीक समझाने पर विशेष बल। विगत वर्षों में IAS तथा PCS परीक्षाओं में पूछे गए और भविष्य में संभावित निबंधों पर व्यापक चर्चा व प्रारूप-निर्माण।

5) दृष्टि लर्निंग ऐप पर ऑनलाइन माध्यम में 10 मॉक टेस्ट्स की निशुल्क सुविधा।

6) प्रत्येक टेस्ट में यह विकल्प भी रहेगा कि आप IAS के पैटर्न पर टेस्ट दें या PCS के पैटर्न पर। ध्यान दें कि IAS परीक्षा में लगभग 1200 शब्दों के 2 निबंध लिखने होते हैं जबकि PCS परीक्षाओं में प्रायः 600-700 शब्दों के 3 निबंध। हम विद्यार्थियों को प्रत्येक टेस्ट में दोनों प्रश्नपत्र देंगे। वे उनमें से किसी भी एक प्रश्नपत्र के उत्तर लिख सकेंगे। चाहें तो यह भी कर सकेंगे कि कुछ टेस्ट IAS के पैटर्न पर दें और कुछ PCS के पैटर्न पर।

7) कोर्स की वैलिडिटी बैच शुरू होने की तिथि से 18 माह तक। तब तक कक्षाएँ आपके एकाउंट में सुरक्षित रहेंगी। इस दौरान, प्रत्येक कक्षा को असीमित बार तक देखने की सुविधा मिलेगी और आप अपनी इच्छा से जब चाहे टेस्ट दे सकेंगे।

8) स्टडी मैटीरियल के रूप में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति तथा श्री निशांत जैन (IAS टॉपर) द्वारा संपादित लोकप्रिय पुस्तक 'निबंध दृष्टि' आपके पते पर निशुल्क भेजी जाएगी। साथ ही, परीक्षा में अभी तक पूछे गए प्रश्नों की सूची और बहुत से उद्धरणों (quotations) का संग्रह भेजा जाएगा जिनके उचित उपयोग से आप निबंध में अपने अंक बढ़ा सकेंगे।

9) संशय निवारण के लिये विशेषज्ञ टीम से बातचीत की सुविधा।


पाठ्य-सामग्री/क्लास-नोट्स भेजने की प्रक्रिया

1) इस कोर्स के अंतर्गत पाठ्य-सामग्री के रूप में 'निबंध दृष्टि' पुस्तक, अभी तक पूछे गए प्रश्नों की सूची, उद्धरणों (quotations) का संग्रह आपके पते पर निशुल्क भेजा जाएगा जिसे इस कोर्स के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। इनके अतिरिक्त आपको कोई पुस्तक खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।

2) जैसे ही आप इस कोर्स के शुल्क का भुगतान करेंगे, उसके 1-2 दिनों में हम आपके पते पर पाठ्य-सामग्री का पैक स्पीड पोस्ट या कूरियर सर्विस से भेज देंगे। सामान्य स्थितियों में विद्यार्थी के पास 8-10 दिनों में पाठ्य-सामग्री पहुँच जाती है।

3) विकल्प के रूप में हमने ऐप में ही पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए निबंधों की सूची पीडीएफ के रूप में उपलब्ध करा दी है क्योंकि आपको उसे बार-बार देखने की ज़रूरत पड़ेगी। कूरियर/स्पीड पोस्ट पहुँचने में देरी हो तो आप पीडीएफ को आधार बनाकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।


पेन ड्राइव में भी उपलब्ध

यह कोर्स ऑनलाइन मोड (ऐप) के अलावा पेन ड्राइव मोड में भी उपलब्ध है। यदि आप इंटरनेट नेटवर्क की कमी या किसी अन्य कारण से यह कोर्स मोबाइल फोन की बजाय लैपटॉप/कंप्यूटर पर करना चाहते हैं तो कृपया ऐप के होम पेज पर जाकर निबंध के पेनड्राइव कोर्स की टैब पर क्लिक करें। कृपया ध्यान दें कि फिलहाल पेन ड्राइव कोर्स सिर्फ विंडोज़ आधारित कंप्यूटर/लैपटॉप के लिये उपलब्ध है।

arrow