सामान्य अध्ययन : IAS Foundation Pen drive Course

Pen drive course

Validity For 36 Months


# एडमिशन आरंभ।

# मोड : पेन ड्राइव (कुल 11 पेन ड्राइव्स)

# टीम : डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के नेतृत्व में देश के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों की टीम।

# कोर्स की अवधि : 1200+ घंटों की 580+ कक्षाएँ। एकदम बेसिक स्तर से शुरू करते हुए संपूर्ण पाठ्यक्रम।

# कोर्स की वैधता : प्रत्येक पेन ड्राइव 3 वर्षों तक वैध, प्रत्येक क्लास को असीमित बार देखने की सुविधा।

# फीस : सामान्य फीस ₹1,00,000/- (GST सहित)। (इन्सटॉलमेंट में ₹1,05,000/-)

# अन्य सुविधाएँ : सभी सेग्मेंट्स के प्रिंटेड नोट्स, उत्तर लेखन अभ्यास के लिये 24 टेस्ट, 3 वर्षों तक करेंट अफेयर्स की क्लासेज़, 3 वर्षों तक प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़, 3 वर्षों तक मासिक मैगज़ीन की होम डिलीवरी तथा व्यक्तिगत गाइडेंस की पर्याप्त सुविधा।

# क्लासरूम कोर्स में विशेष छूट : दृष्टि के किसी भी सेंटर (दिल्ली, प्रयागराज, जयपुर) पर सामान्य अध्ययन के क्लासरूम कोर्स में एडमिशन लेने पर शुल्क में 20% की विशेष छूट (शर्तें लागू)।

इस कोर्स से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिये 9311406442 नंबर पर फोन करें। वाट्सएप मैसेज करने के लिये नीचे दिये गए आइकॉन पर क्लिक करें।

कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ

1) डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के नेतृत्व में देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा अध्यापन। 

2) कुल 1200+ घंटों की कक्षाएँ। प्रत्येक कक्षा को असीमित बार तक देखने की सुविधा। कोर्स की वैधता बैच शुरू होने से 3 वर्षों तक।

3) कक्षाओं में अवधारणाएँ स्पष्ट करने व उत्तर-लेखन की तकनीक विकसित कराने पर विशेष बल। पूर्व-परीक्षाओं में पूछे जा चुके और भविष्य में संभावित सैकड़ों प्रश्नों पर चर्चा व अभ्यास। 

4) संशय निवारण के लिये एकेडमिक सपोर्ट टीम की सुविधा उपलब्ध। नियमित रूप से डाउट क्लासेज़ तथा ऑनलाइन मीटिंग्स की भी व्यवस्था।

5) पाठ्य-सामग्री के रूप में निम्नलिखित पुस्तकें/नोट्स आपके पते पर निशुल्क भेजे जाएंगे :

i) प्रत्येक खंड के लिये नोट्स की प्रिंटेड बुकलेट्स;

ii) 3 वर्षों तक प्रति माह हमारी मासिक पत्रिका 'दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे';

iii) दृष्टि पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित 'प्रिलिम्स प्रैक्टिस सीरीज़' की 6 पुस्तकें (ताकि आपकी प्रिलिम्स की तैयारी मजबूत हो सके);

iv) दृष्टि पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित 'मेन्स कैप्सूल सीरीज़' की 5 पुस्तकें (ताकि आप मुख्य परीक्षा की ठोस तैयारी कर सकें)।

6) तीन वर्षों तक करेंट अफेयर्स की कक्षाएँ तथा प्रिलिम्स क्रैश कोर्स निशुल्क (ऑनलाइन)

7) 3 वर्षों तक IAS प्रिलिम्स की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ की निशुल्क सुविधा। कुल 30x3=90 टेस्ट्स (75 टेस्ट सामान्य अध्ययन के तथा 15 सीसैट के)

8) उत्तर-लेखन अभ्यास के लिये प्रत्येक खंड से एक या अधिक टेस्ट की व्यवस्था। कुल 24 टेस्ट। हमारी एकेडमिक टीम द्वारा टेस्ट मूल्यांकन की सुविधा।

9) दृष्टि लर्निंग ऐप की मदद से कुल 500 उत्तरों का मूल्यांकन कराने की सुविधा।


डेस्कटॉप/लैपटॉप की तकनीकी आवश्यकताएँ 

यदि आप इस पेन ड्राइव कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कृपया सुनिश्चित करें कि आपके विंडोज़ कंप्यूटर (डेस्कटॉप/लैपटॉप) में निम्नलिखित तकनीकी क्षमताएँ हों :

1) ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) : (64 बिट) विंडोज़ 7 या विंडोज़ 10
2) प्रोसेसर (Processor) : इंटेल i-3 या इससे अधिक
3) रैम (RAM) : 4GB या अधिक।
4) पेन ड्राइव सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिये प्रत्येक माह कम से कम एक बार इंटरनेट से संपर्क।


पेन ड्राइव्स तथा नोट्स आदि भेजने की प्रक्रिया

1) पहली पेन ड्राइव तथा नोट्स का पहला सेट आपके एडमिशन लेने के 5 दिनों के भीतर स्पीड पोस्ट या कूरियर सर्विस से डिस्पैच कर दिया जाएगा। उसके बाद, अगले 7-10 दिनों में आपके पास पेन ड्राइव व नोट्स का पहला पैकेट पहुँच जाएगा।

2) शेष सभी पेन ड्राइव्स व नोट्स अगले 7 महीनों में भेजे जाएंगे। हर महीने की 15 तारीख को हम एक पैकेट डिस्पैच करेंगे। आपको पहले पैकेट के साथ ही एक शेड्यूल भेजा जाएगा जिसमें सभी पेन ड्राइव्स और नोट्स भेजे जाने की तिथियाँ वर्णित होंगी। 

3) शुरुआत में उन हिस्सों की पेन ड्राइव्स और नोट्स भेजे जाएंगे जिनसे प्रिलिम्स परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं। उनके बाद मुख्य परीक्षा के टॉपिक्स कवर किये जाते हैं। यह क्रम इसलिये रखा गया है ताकि निकट भविष्य में प्रिलिम्स की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को भी तैयारी में असुविधा न हो।

4) इस कोर्स के अंतर्गत, नोट्स के साथ-साथ 3 वर्षों तक हमारी मासिक पत्रिका (दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे) भी आपके पास निशुल्क भेजी जाएगी। आपके एडमिशन लेने के माह से 36 माह तक पत्रिका आपके पते पर पहुँचती रहेगी ताकि आप अपनी तैयारी को अपडेट कर सकें।
 

इंस्टॉलमेंट्स पर भी उपलब्ध 

यह कोर्स इंस्टॉलमेंट्स पर भी उपलब्ध है। यदि आप इस विकल्प का इस्तेमाल करना चाहें तो कृपया हमारी वेबसाइट के इस लिंक www.drishtiias.com पर विज़िट करें।

 

 

arrow